Surah Qadr In Hindi | सूरह अल-क़द्र हिंदी में
रमज़ान के महीने में 1000 महीनों से बहतरीन एक ऐसी बा-बरकत रात आती है। जिसका तज़्किरह अल्लाह त’आला ने क़ुरआन मजीद के सूरह अल क़द्र (Surah Qadr) में फरमाया है। चलिए पढ़ते है सूरह क़द्र (Surah Qadr In Hindi) हिंदी तर्जुमा के साथ। क़ुरआन और हदीस के हवाले से जानेंगे शबे क़द्र क्या होती है? शबे क़द्र की फ़ज़ीलत क्या है? क्या है शबे क़द्र का वाक़िआह?
Surah Qadr In Hindi | सूरह क़द्र हिंदी में
सूरह क़द्र क़ुरआन पाक की 97वी सूरत है। ये 30वे पारा में है। सूरह अल क़द्र क़ुरआन पाक की छोटी सूरतों में से एक सूरत है। इसमें कुल 5 आयात और 114 हर्फ़ है। ये मक्का मुबश्शरह में नाज़िल हुई इसलिए ये मक्की सूरत कहलाती है। यहाँ→Sabr Ki Dua in Hindi देखिए|
Shabe Qadr Ki Raat Kab Hoti Hai? | शबे क़द्र की रात कब होती है?
रमज़ान के महीने की 21, 23, 25, 27 और 29 शब (रातों) में से कोई भी एक शब (रात) हो सकती है।
हदीस
रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया:
“शबे क़द्र को रमज़ान की आखरी अशरे की ताक (21, 23, 25, 27 और 29) रातों में तलाश करो”
सहीह बुखारी न. 2014
शबे क़द्र की रात को पोशीदा रखा गया है। रमज़ान के महीने की आखरी अशरे यानी आखरी 10 दिनों की ताक रातों में शब-ए-क़द्र हो सकती है। इन रातों में इबादत कर के उस रहमत वाले रात यानी शबे क़द्र को ढूँढना चाहिए। यहाँ→Azan in Hindi Hadees देखिए|
Shab-e-Qadr Kya Hai? (Shab e Qadr Ka Waqia) | शब ए क़द्र क्या है? (शबे ए क़द्र का वाक़िआह)
लेलातुल क़द्र (Laylatul Qadr) एक ऐसी बेश कीमती और खुशखबरी वाली रात है। जब अल्लाह त’आला ने अपना कलाम यानी मुकम्मल क़ुरआन शरीफ को अल लाव्ह-अल-महफूज़ से बैतुल इज़्ज़त जो पहले आसमान पर उतारा।
फिर थोड़ा-थोड़ा क़ुरआन शरीफ हज़रत जिब्राईल अ.स. ने अल्लाह पाक के हुक्म से हज़रत मुहम्मद ﷺ तक वही के ज़रिये 23 सालों पहुचाया।
शबे क़द्र वो रात है जिसमें फरिश्तें अल्लाह पाक के हुक्म से अहम कामों के अंजाम देने के लिए ज़मीन पर उतरते है। ये रात इज़्ज़त की रात है, यानी जिसने इस रात को पाया उसने सारी इज़्ज़त पाली और जिसने इस रात कर खोया उसने सब कुछ को दिया।
लेलातुल क़द्र कोई आम रात नही ये हज़ार रातों की इबादत के बराबर नही, बल्कि हज़ार रातों की इबादत से बहतर रात है।
ये वो रात है जिसमे अल्लाह त’आला पूरे साल के हर अहम काम फरिशतों के सुपूर्त् फरमाते है। किसकी जिंदगी में क्या मोड़ आयेगा, कौन मरने वाला है, किसकी रिज़क केतनी होगी, किसकी शादी होगी।यहाँ→100 Durood Shareef PDF देखिए|
और इतनी ज़्यादा त’अदद में फरिश्तें आते है के ज़मीन तंग हो जाती है।
Ramzan Kiska Mahina Hai? | रमज़ान किसका महिना है?
रमज़ान का महिना अल्लाह पाक का महिना है, क़ुरआन-ए-मुक़द्दास का महिना है। ये अल्लाह पाक के तरफ से हमारे लिए रहमतों और बरकतों का महिना है। इस रात अल्लाह पाक के हुक्म से इतनी त’आदद में फरिश्तें ज़मीन पर उतरते है के दुनिया का कोना-कोना उनसे भर जाता है।
हदीस के हवालों से पता चलता है, ये रात बहुत ही अफ़ज़ल और बरकत वाली रात है।
हदीस
“जो शख्स शब ए क़द्र ईमान के साथ और सिर्फ आखि़रत के सवाब के लिए ज़िक्र और इबादत में गुज़ारे तो उसके पिछले गुनाह बख्श दिये जाते है।”
सहीह बुखारी न. 35
रमज़ान में किया हुआ एक-एक नेक अमल इबादत का सवाब 70 गुनाह बढ़ा कर अल्लाह पाक हमें अता फरमाते है। शब ए क़द्र वो मुबारक रात है जिसमें अल्लाह त’आला ने क़ुरआन मजीद को नाज़िल फरमाया हम पर बहुत बड़ा एहसान किया।यहाँ→Surah Mulk In Hindi Translation देखिए|
ये रात हमें 80 साल की इबादत का सवाब देगी। बाकी नबियों की उम्मत 80 साल तक इबादत करती तब उन्हे इतना सवाब हासिल होता। लेकिन हम यानी हज़रत मुहम्मद ﷺ की उम्मत सिर्फ एक ही रात में इबादत करके उतना ही सवाब हासिल कर सकते है। जितना पहले के नबियों को 80 साल इबादत कर के मिलता था।
Shabe Qadr Mein (Nafil Namaz) Kya Padhna Chahiye? | शबे क़द्र में (नफिल् नमाज़) क्या पढ़ना चाहिए?
शबे क़द्र में शबे क़द्र की दुआ के साथ निफ्लि इबादतों का भी अमल करना चाहिए।
हदीस में आता है कायम करें यानी नमाज़ फ़र्ज़ नमाज़ों के साथ निफिल् नमाज़ पढ़ कर भी इस रात का एहतमाम करें।
यहाँ→Laylatul Qadr Dua-Azkar-o-Ibadat देखिए|
Surah Qadr In Hindi Transliteration And Translation | सूरह क़द्र हिंदी तर्जुमा के साथ
• عُوْذُ بِاللّٰهِ مِنَ الشَّيْطٰانِ الرَّجِيْمِ
بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
• “अ ‘ऊजु बिल्लाहि मिनश शैतानिर रजीम,
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम”
• “मैं अल्लाह त’आला की पनाह में आता हूँ शैतान ने मरदूद से,
अल्लाह के नाम से शुरू जो निहायत मेहरबान व रहम वाला है।”
1. إِنَّا أَنزَلْنَاهُ فِي لَيْلَةِ الْقَدْرِ
1. इन्ना अनज़ल नाहु फ़ी लैयलतिल क़द्र
1. बेशक हम ने क़ुरआन को शब-ए-क़द्र में नाज़िल फ़रमाया है
2. وَمَا أَدْرَاكَ مَا لَيْلَةُ الْقَدْرِ
2. वमा अदराका मा लैयलतुल क़द्र
2. और आप को मालूम है कि शब-ए-क़द्र क्या है?
3. لَيْلَةُ الْقَدْرِ خَيْرٌ مِّنْ أَلْفِ شَهْرٍ
3. लय्लतुल क़दरि खैरुम मिन अल्फि शहर
3. शब-ए-क़द्र हज़ार महीनों से बेहतर है
4. تَنَزَّلُ الْمَلَائِكَةُ وَالرُّوحُ فِيهَا بِإِذْنِ رَبِّهِم مِّن كُلِّ أَمْرٍ
4. तनज़्ज़लुल मलाइ-कतु वररूहु फ़ीहा बिइज़्नि रब्बिहिम मिन कुल्लि अम्र
4. इस रात में फ़रिश्ते रूहुल अमीन (जिबरईल अलैहिस सलाम) अपने रब के हर काम का हुक्म लेकर उतरते हैं
5. سَلَامٌ هِيَ حَتَّى مَطْلَعِ الْفَجْرِ
5. सलामुन हिय हत्ता मत ल’इल फज्र
5. ये रात (सारापा) पूरी तरह सलामती है, जो सुबह फज्र होने तक रहती है।
Surah Al Qadr In English Translation | सूरह अल क़द्र इंग्लिश तर्जुमा के साथ
यहाँ→Dua e Masura in Hindi देखिए|
“Aa’oozoobillahi Minash-shaitaanir Rajeem,
Bismillaahir Rahmaanir Raheem.”
“Mai ALLAH Ta’ala ki panaah mein ata hun shaitan mardud se,
Shuru karta hun ALLAH Ta’ala ke naam se jo nihayat Rahem wala hai.”
1. Innaa anzalnaahu fee lailatil qadr
1. Beshaq hamne Quran ko shab-e-qadr mein naazil farmaya hai
2. Wa maa adraaka ma lailatul qadr
2. Aur aap ko malum hai ki shab-e-qadr kya hai?
3. Lailatul qadri khairum min alfee shahr
3. Shab-e-qadr hazaar mahinon se behtar hai
4. Tanaz zalul malaa-ikatu war roohu feehaa bi izni-rab bihim min kulli amr
4. Is raat mein farishte roohul ameen (Jibraeel Alaihis Salaam) apne Rab ke har kaam ka hukm lekar utarte hai.
5. Salaamun hiya hattaa mat-la’il fajr
5. Ye raat puri tarah salamti hai, jo subah fajar hone tak rahti hai.
यहाँ→1 to 6 Kalma in Hindi देखिए|
Shab e Qadr (Laylatul Qadr) Mein Kya Padhna Chahiye? (Shabe Ki Dua) | शब ए क़द्र (लेलातुल् क़द्र) में क्या पढ़ना चाहिए? (शबे क़द्र की दुआ)
नबी ए करीम ﷺ की बताई हुई ख़ास शबे क़द्र (लेलातुल क़द्र) की दुआ। शबे क़द्र की रात में इस दुआ का विर्द भी लाज़मी करना चाहिए। ये उस रात के लिए बहुत ही अफ़ज़ल दुआ है।
हदीस का मफहूम
हज़रत आईशा र.अ. से रिवायत है के उन्होंने आप ﷺ से अर्ज़ किया:
“या रसूल अल्लाह अगर मैं लेलातुल क़द्र पालूँ तो क्या दुआ मांगों?”
तो आप ﷺ ने फरमाया, तो ये दुआ करो:
اَللَّهُمَّ اِنَّكَ عَفُوٌّ ، تُحِبُّ الْعَفْوَ فَاعْفُ عَنِّي
“अलाहुम्मा इन्नका ‘अफुव्वुन तुहिब्बुल – ‘अफवा फा’अफु ‘अन्नी”
शब-ए-क़द्र (लेलातुल क़द्र) दुआ का तर्जुमा
ऐ अल्लाह तू माफ़ करने वाला हैं, माफ़ करने को पसन्द करता हैं, पास तू मुझे माफ़ कर दे|
अत-तिर्मिज़ी | सुनन इब्न माजह न. 3850
Surah Qadr Ki Fazilat Kya Hai? (Benefits) | सूरह क़द्र की फ़ज़ीलत क्या है? (फायदे)
उल्लमा ने बयानात के मुताबिक इस सूरह को पढ़ने के बहुत से फायदे पाए गए है।
Surah Qadr Ka Wazifa Ankhon Ke Liye | सूरह क़द्र का वज़ीफा आँखों के लिए
•आँखों में अगर किसी भी क़िस्म की बीमारी या पर्शनि पेश आ रही हो।
• तो 90 दिनों तक 21 मरतबा सूरह क़द्र की तिलावत करें। यहाँ→Dua Mangne Ka Tarika in Hindi देखिए|
• फिर दोनो हाथों की उंगलियों पर दम कर के आँखों पर 3 दफा फेर लें।
• फिर साफ पानी पर भी दम कर के आँखों पर छिड़क ले, फिर वो पानी पी लें।
इंशा अल्लाह, आँखों की हर तरह की परेशानी से निजात हासिल होगी। और अगर कि परेशानी नही है। तो इंशा अल्लाह कभी कोई बीमारी नही होगी।
Surah Qadr Ka Wazifa Badan के Kharish (Khujli) Ke liye | सूरह क़द्र का वज़ीफा बदन के खारिश (खुजली) के लिए
• रोज़ाना 7 मरतबा सूरह क़द्र की तिलावत कीजिये।
• फिर दोनो हाथो पर दम कर के दोनो हाथों को पूरे जिस्म में फेर लीजिये।
ऐसा रोज़ाना करें इंशा अल्लाह हर तरह की खरिश् यानी खुजली से निजात पाएंगे। अमीन
Surah Qadr Ka khas Amal Muhabbat Ke Liye | सूरह क़द्र का ख़ास अमल मुहब्बत के लिए
• जिससे किसी से आप मुहब्बत करते हों। चाहे वो आपका शौहर हो, भाई हो, या औलाद।
• अगर आप चाहते है के उनकी तरफ से कुछ ऐसा ना हो जो आपको तकलीफ दे जाए।यहाँ→Miswak Ke 70 Fayde देखिए|
• तो रोज़ाना उनके पेशानी के बाल पकड़ कर 1 मरतबा सूरह क़द्र पढ़ें और उनपर दम कर दें।
• अगर किसी वजह से पेशानी के बाल ना पकड़ सके तो बग़ैर पेशानी के बाल पकड़े भी आप दम कर सकते है।
Surah Qadr Ka Wazifa Duniya Mein Izzat Pane Ka | सूरह क़द्र का वज़ीफा दुनिया में इज़्ज़त पाने का
• रोज़ाना किसी भी वक़्त बा-वुज़ू सूरह क़द्र 3 दफा पढ़ें
• फिर अपने हाथों पर दम कर के अपने हाथों को पूरे जिस्म में फेर लें।
इसे रोज़ाना का मामूल बना लीजिये। इंशा अल्लाह दुनिया में और अल्लाह त’आला ने चाहा तो आखि़रत में भी आपकी इज़्ज़त होगी। अमीन
खास रात की खास बातें सबको बताएं! सदक़ा-ए-जरिया की निय्यत से पोस्ट लाज़मी शेयर करें।
Post pasand aye to apno se zarur share karein.
अपने प्यारों से शेयर कर सवाब-ए-जारिया ज़रूर कमायें|
Join ya ALLAH Community!
FaceBook→ yaALLAHyaRasul
Subscribe to YouTube Channel→ yaALLAH Website Official
Instagram par Follow Kijiye→ instagram.com/yaALLAH.in
Bhai plzz 🙏 mere se baat kre mereko apki help ki need h plzzz
Personally sms kre 🙏🙏
bataye sis.