Ayatul Kursi in Hindi HD Images

Ayatul Kursi आयतुल कुर्सी क़ुरआन-ए-पाक की सबसे अज़ीमुश्शान आयत-ए- मुबारिका है| यहाँ आप पीसी, मोबाइल और प्रिन्ट आउट के लिए आयतुल कुर्सी इन हिन्दी एच डी इमेजिज़ (Ayatul Kursi in Hindi HD Images) डाउनलोड कर सकते है| अगर आपको और किसी ज़ुबान में वॉलपेपर की ज़रूरत हो तो कॉमेंट में ज़रूर बताइए!

3 Best Ayatul Kursi in Hindi HD Images & Wallpapers

Ayatul Kursi in Hindi HD Images Tarjuma

एक हदीस की मफहूम

हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया जो शख़्स हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद आयतुल कुर्सी पढ़ा करे तो उसको जन्नत में दाख़िल होने के लिए सिवाय मौत के कोई चीज़ की रोक नहीं है, यानी मौत के बाद फ़ौरन वो जन्नत के आसार और राहत व आराम को देखने लगेगा|

आयतुल कुर्सी का मतलब क्या है?

आयतुल कुर्सी सूरह नम्बर 2 सूरह अल-बक़राह की आयत नम्बर 255 है|

ये आयत क़ुरआन पाक की बहुत ही रुतबे वाली है है|

इस आयत में अल्लाह त’आला की ज़ाती सिफ्हाती तौहीद का बयान एक बड़े ही अजीब-ओ-ग़रीब अन्दाज़ में किया गया है|

जिसमे अल्लाह जल्ला शानहु का मौजूद होना, ज़िन्दाह होना, सुनने वाला होना और देखने वाला होना कलाम करने वाला होना अपनी ज़ात से मौजूद होना, हमेशा से होना और हमेशा बाक़ी रहने वाला होना सारी कायनात का मूजिद और ख़ालिक़ होना, तब्दीलियों और तास्सुरात से ऊपर होना, तमाम कायनात का मालिक होना, बड़ाई और बुज़ुरगी वाला होना के उसके आगे कोई बग़ैर उसकी इजाज़त के बोल नहीं सकता|

Ayatul Kursi Hindi Text Main

(Ek Dam Sahi Huroof Ke Saath)

  1. अल्लाहु ला इलाहा इल्ला हुवल, ‘हय्युल क़य्यूम,

  2. ला ताअ ख़ुज़ूहू सिनतुंव्व-वला नव-मुन,

  3. लहू माफिस्स-समावाति वमा फिल अर्द,

  4. मन-ज़ल्लज़ी यशफ’ऊ ‘इन्द’हू इल्ला बि-इज़निह,

  5. य’अ-लमु मा बयना अयदी-हिम व-मा ख़ल’फ़हुम,

  6. वला यु’हीतूना बिशै’य इम्मिन ‘इल्मिही इल्ला बिमाशा-अ,
  7. वसि-‘अ कुर्सिय्यु’हुस-समावाति वल अर्द,

  8. वला य-ऊदुहू ‘हिफ़’जुहूमा, व हुवल ‘अलिय्युल ‘अज़ीम|

Ayatul Kursi Ka Hindi Main Tarjuma

  1. अल्लाह के सिवा कोई माअबूद नहीं (वह) ज़िन्दा है

  2. (और) सबका थामने वाला उसको न ऊँघ आती है न नींद,

  3. आसमानो और ज़मीन में जो कुछ है (गरज़ सब कुछ) उसी का है

  1. कौन ऐसा है जो बग़ैर उसकी इजाज़त के उसके पास किसी की सिफ़ारिश करे

  1. जो कुछ उनके सामने मौजूद है (वह) और जो कुछ उनके पीछे (हो चुका) है (खुदा सबको) जानता है

  2. और लोग उसके इल्म में से किसी चीज़ पर भी अहाता नहीं कर सकते मगर वह जिसे जितना चाहे (सिखा दे)
  3. उसकी कुर्सी सब आसमानॊं और ज़मीनों को घेरे हुए है

  4. और उन दोनों (आसमान व ज़मीन) की निगेहदाश्त (हिफाज़त) उसपर कुछ भी मुश्किल नहीं और वही सबसे बरतर अज़मत वाला है|

Ayatul Kursi in Hindi HD Images With Meanings (Colored Wallpaper For Mobile)

मोबाइल के लिए आयतुल कुर्सी (मतलब के साथ) का रंगीन वॉलपेपर

ayatul kursi in hindi full

इस शानदार आयत की  तफ़सीर ज़रूर पढ़िएव तु इज्ज़ु मन तशाऊ व तु ज़िल्लू मन तशाऊ

Akhir Ayatul Kursi Dikhne Mein Kaisi Hogi?

आयतुल कुर्सी आख़िर दिखने में कैसी होगी?

मफहूम मुबारक

इब्न कसीर ने सय्यिदिना अबू अल-ज़र्र ग़फ्फारी अल कीनानी से बयान किया के इन्होने आप मु’हम्मद ﷺ से पूछा के आयतुल कुर्सी क्या है? और वो कैसी दिखती है?

आप मु’हम्मद ﷺ ने फरमाया:

क़सम है उस ज़ात की जिसके क़ब्ज़े में मेरी जान है की सात जन्नत और ज़मीन की मिसाल कुर्सी के मुक़ाबले में ऐसी है जैसे एक बड़े मैदान में कोई हल्का (छल्ला, गोल चीज़) अंगूठी जैसा डाल दिया जाए|

एक दूसरी रिवायत में ये भी आता है के ‘अर्श के सामने कुर्सी की मिसाल भी ऐसी ही है जैसे एक बड़े मैदान में अंगूठी का छल्ला|

तफ़सील से यहाँ पढ़िए- आयतुल कुर्सी की ख़ास फ़ज़ीलत हदीस में

Ayatul Kursi in Hindi HD Image With Arabic Line-by-Line Translation

ayatul kursi in hindi hd photos in arabic line by line translations

Ayatul Kursi in Hindi PDF

Ayatul Kursi ke is poore post ko PDF mein download karne ke liye is link par click kijiye: → Ayatul Kursi in Hindi PDF

आयतुल कुर्सी हिंदी में पढने के लिए इस पी. डी. ऍफ. को डाउनलोड कीजिए और 1-1 लाइन का तर्जुमा हिंदी में सीखिए|

डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए→ आयतुल कुर्सी इन हिंदी पी. डी. ऍफ.

Join ya ALLAH Community!

Subscribe YouTube Channel→yaALLAH Website Official

Instagram par Follow Kijiye instagram.com/yaALLAH.in

17 Comments

  1. Aoa bhai …bhai ma bhot pryshn hoon mara bhai mary rsihty k lye nai maan raha ghr ka roz larai hoti hy plx mari help karyn ma pasnd ki shadi karna chahti hn baki sab b razi hyn bus bhai nai razi..mari madad karyn koiwaziffa batayn mujyy plx

  2. yes, you can start. If no one eats it doesn’t matter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *