ALLAH Ke 99 Naam

ALLAH Ke 99 Naam

Hazrat Abu Hureira  R.A. se riwayat hai ke Huzur Nabi-e-Kareem ﷺ ne farmaya ALLAH Ta’ala ke 99 naam hai. Kyonke wo taaq hai aur taaq adad ko pasand karta hai. Jo koi in tamam asma mubarak ko parhega wo jannat me dakhil hoga.

ALLAH Ke 99 Naam | अल्लाह के 99 नाम मतलब हदीस में फ़ज़ीलत

क़ुरआन-ए-मजीद फुरक़ान-ए-हमीद में अल्लाह पाक ने अपने नामों को “असमा-उल-हुसना” यानी “सब से अच्छे खूबसूरत नाम” कहा है। इस पोस्ट में हम अल्लाह के 99 नाम के मतलब को क़ुरआन और हदीस की रौशनी में जानेंगे।

अल्लाह सुब-हानहु त’आला ने कुरान मजीद में अपने नामों का ज़िक्र किया है।

इतना ही नही अल्लाह पाक ने अपने नामों की तारीफ बयान करते हैं अपने नामों पुकारने को भी फरमाया है।

“उससे पाक है वही ख़ुदा (तमाम चीज़ों का ख़ालिक) मुजिद सूरतों का बनाने वाला उसी के अच्छे अच्छे नाम हैं जो चीज़े सारे आसमान व ज़मीन में हैं सब उसी की तसबीह करती हैं, और वही ग़ालिब हिकमत वाला है।”

सूरह अल-हशर, आयत न. 24

“अल्लाह (वह माबूद है कि) उसके सिवा कोइ माबूद नहीं है (अच्छे-अच्छे) उसी के नाम हैं।”

सूरह ताहा, आयत न. 8

“और अच्छे (अच्छे) नाम ख़ुदा ही के ख़ास हैं तो उसे उन्हीं नामों में पुकारो और जो लेाग उसके नामों में कुफ्र करते हैं उन्हें (उनके हाल पर) छोड़ दो और वह बहुत जल्द अपने करतूत की सज़ाए पाएगें।”

सूरह अल-अ’अरफ,आयत न. 180

“(ऐ रसूल) तुम (उनसे) कह दो कि (तुम को एख़तियार है) ख़्वाह उसे अल्लाह (कहकर) पुकारो या रहमान कह कर पुकारो (ग़रज़) जिस नाम को भी पुकारो उसके तो सब नाम अच्छे (से अच्छे) हैं और (ऐ रसूल) न तो अपनी नमाज़ बहुत चिल्ला कर पढ़ो न और न बिल्कुल चुपके से बल्कि उसके दरम्यिान एक औसत तरीका एख़्तेयार कर लो।”

सूरह अल-इसराईल, आयत न. 110

यहाँ→Zina Se Bachne Ki Dua  देखिए|

अल्लाह के कितने नाम है?

नबी-ए-करीम ﷺ ने हदीस में अल्लाह पाक के नामों की ता’अदद 99 बताई है।

अल्लाह के नाम की फज़ीलत-ओ-बरकत

अल्लाह के नाम की तिलावत के ईनाम में जन्नत मिलेगी, जन्नत भी अल्लाह के नामों की तस्बीह यकीनन किया करता होगा।

अल्लाह पाक के नामों की खूब फजीलत है। उसके हर नाम में उसकी शेहेनशाही, बुज़ुर्गि का तज़्किरा किया जा सकता है।

हदीस

अबू हरैराह र. अ. से रिवायत है के, रसूल अल्लाह ने फरमाया:

“अल्लाह के निन्यानवे नाम है, एक सौ में एक कम, जो उनको शुमार करेगा वो जन्नत में जायेगा।

सुनन इब्न माजह न. 3860

हदीस

अबू हरैराह र. अ. से रिवायत है के, रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया:

“अल्लाह के निन्यानवे नाम है, एक सौ में एक कम, और जिसने उन सब को दिल से याद किया वो जन्नत में जायेगा। किसी चीज़ को शुमार करने का मतलब उस दिल से जानना।

सहीह अल-बुखारी न. 7392

यहाँ→Kunde Ki Niyaz in Hindi देखिए|

अल्लाह कौन है?

अल्लाह त’आला एक है, वो अकेला है, क़ुरआन पाक में अल्लाह पाक ने अपने बारे में फरमाया है:

“आप कह दीजिये कि अल्लाह एक है,

अल्लाह बेनियाज़ (उसे किसी चीज़ की ज़रूरत नही) है,

वो न किसी का बाप है न किसी का बेटा,

और न कोई उस के बराबर है।”

सूरह इख़लास

अल्लाह कहाँ रहता है?

अल्लाह पाक सातों आसमान के उपर रहता है। और सारी हुक़ूमत उसी की है। क़ुरआन पाक में अल्लाह त’आला इरशाद फरमाता है:

“वही रहमान है जो अर्श पर (हुक्मरानी के लिए) आमादा व मुस्तईद है।”

सूरह ताहा, आयत न. 5

अल्लाह आज़वाजल के बारे में और भी बहुत सारे सवाल लोगों के दिल-ओ-दिमाग में अतें है, जैसे :

  • अल्लाह को किसने बनाया?
  • अल्लाह को किसने देखा?
  • अल्लाह की तस्वीर कैसी है?

इन सभी सवालों के जवाब क़ुरआन मजीस में अल्लाह पाक ने खुद फरमाये है:

“ख़ुदा ही वो ज़ाते पाक है कि उसके सिवा कोई माबूद नहीं (वह) जि़न्दा है (और) सारे जहान का संभालने वाला है उसको न ऊँघ आती है न नींद जो कुछ आसमानो में है और जो कुछ ज़मीन में है (गरज़ सब कुछ) उसी का है कौन ऐसा है जो बग़ैर उसकी इजाज़त के उसके पास किसी की सिफ़ारिश करे जो कुछ उनके सामने मौजूद है (वह) और जो कुछ उनके पीछे (हो चुका) है (खुदा सबको) जानता है और लोग उसके इल्म में से किसी चीज़ पर भी अहाता नहीं कर सकते मगर वह जिसे जितना चाहे (सिखा दे) उसकी कुर्सी सब आसमानों और ज़मीनों को घेरे हुये है और उन दोनों (आसमान व ज़मीन) की निगाहदाश्त उसपर कुछ भी मुश्किल नहीं और वह आलीशान बुजु़र्ग मरतबा है।”

सूरह बक़राह, आयत न. 255

यहाँ→Tahajjud Ki Namaz Padhne Ka Tarika देखिए|

ALLAH Ke 99 Naam Aur Matlab | अल्लाह के 99 नाम और मतलब

न. नाम हिन्दी में नाम इंग्लिश में मतलब हिन्दी में
1 अर-रहमान Ar-Rahmaan बहुत महेरबान
2 अर-रहीम Ar-Raheem निहायत रहम वाला
3 अल मलिक Al-Malik बादशाह
4 अल कुद्दुस Al-Quddus पाक ज़ात
5 अस सलाम As-Salaam सलामती वाला
6 अल मुअमिन Al-Mumin अमन देने वाला
7 अल मुहयमिन Al-Muhaymin निगरानी करने वाला
8 अल अज़ीज़ Al-Azeez ग़ालिब
9 अल जब्बार Al-Jabbaar ज़बरदस्त
10 अल मुतकब्बिर Al-Mutakabbir बड़ाई वाला
11 अल ख़ालिक़ Al-Khaaliq पैदा करने वाला
12 अल बारी Al-Bari जान डालने वाला
13 अल मुसव्विर Al-Musawwir सूरतें बनाने वाला
14 अल ग़फ्फार Al-Ghaffar बख्शने वाला
15 अल क़हहार Al-Qahhar सब को अपने काबू में रखने वाला
16 अल वहहाब Al-Wahhab बहुत अता करने वाला
17 अर रज्ज़ाक़ Ar-Razzaq रिज़्क देने वाला
18 अल फत्ताह Al-Fattah खोलने वाला
19 अल अलीम Al-Aleem खूब जानने वाला
20 अल क़ाबिज़ Al-Qabiz नपी तुली रोज़ी देने वाला
21 अल बासित Al-Basit रोज़ी को फराख देने वाला
22 अल ख़ाफिज़ Al-Khaafiz पस्त करने वाला
23 अर राफी Al-Rafi बलंद करने वाला
24 अल मुईज़ Al-Muizz इज्ज़त देने वाला
25 अल मुज़िल Al-Muzil ज़िल्लत देने वाला
26 अस-समी Al-Samee सब कुछ सुनने वाला
27 अल बसीर Al-Baseer सब कुछ देखने वाला
28 अल हकम Al-Hakam फैसला करने वाला
29 अल अदल Al-Adal अदल करने वाला
30 अल लतीफ़ Al-Lateef बारीक बीं
31 अल ख़बीर Al-Khabeer सब से बाखबर
32 अल हलीम Al-Haleem निहायत बुरदबार
33 अल अज़ीम Al-Azeem बुज़ुर्ग
34 अल ग़फूर Al-Ghafoor गुनाहों को बख्शने वाला
35 अश शकूर Al-Shakoor कदरदान
36 अल ‘अली Al-Ali बहुत बुलंद
37 अल कबीर Al-Kabeer बहुत बड़ा
38 अल हफीज़ Al-Hafeez निगेहबान
39 अल मुक़ीत Al-Muqeet सब को रोज़ी व तवानाई देने वाला
40 अल हसीब Al-Haseeb काफी
41 अल-जलील Al-Jaleel बुज़ुर्ग
42 अल करीम Al-Kareem बेइंतिहा करम करने वाला
43 अर रक़ीब Al-Raqeeb निगेहबान
44 अल मुजीब Al-Mujeeb दुआएं सुनने और कुबूल करने वाला
45 अल वासिऊ Al-Wasiu कुशादगी देने वाला
46 अल हकीम Al-Hakeem हिकमत वाला
47 अल वदूद Al-Wadood मुहब्बत करने वाला, दोस्त
48 अल मजीद Al-Majeed बड़ी शान वाला
49 अल बाईस Al-Baais उठाने वाला
50 अश शहीद Al-Shaheed हाज़िर
51 अल हक़ Al-Haqq सच्चा मालिक
52 अल वकील Al-Wakeel काम बनाने वाला
53 अल क़वी Al-Qaweee ताक़तवर
54 अल मतीन Al-Mateen क़ूव्वत वाला
55 अल वली Al-Walee हिमायत करने वाला
56 अल हमीद Al-Hameed खूबियों वाला
57 अल मुह्सी Al-Muhsi गिनने वाला
58 अल मुब्दी Al-Mubdi पहली बार पैदा करने वाला
59 अल मुईद Al-Mueed दोबारा पैदा करने वाला
60 अल मुहयी Al-Muhyi जिंदा करने वाला
61 अल मुमीत Al-Mumeet मारने वाला
62 अल हय्य Al-Hayy जिंदा
63 अल क़य्यूम Al-Qayyoom सब को कायम रखने और निभाने वाला
64 अल वाजिद Al-Waajid हर चीज़ को पाने वाला
65 अल माजिद Al-Maajid बुज़ुर्गी और बड़ाई वाला
66 अल वाहिद Al-Wahid एक
67 अल अहद Al-Ahad अकेला
68 अस समद Al-Samad बे नियाज़
69 अल क़ादिर Al-Qaadir कुदरत रखने वाला
70 अल मुक़्तदिरों Al-Muqtadiro पूरी कुदरत रखने वाला
71 अल मुक़द्दम Muqaddim आगे करने वाला
72 अल मुअख्खर Al-Muakhkhar पीछे और बाद में रखने वाला
73 अल अव्वल Al-Awwal सब से पहले
74 अल आख़िर Al-Akhir सब के बाद
75 अज़ ज़ाहिर Al-Zahir स्पष्ट, ज़ाहिर
76 अल बातिन Al-Baatin पोशीदा
77 अल वाली Al-Waali बिगड़ी बनाने वाला
78 अल मुतआली Al-Muta’aali सब से बलंद व बरतर
79 अल बर Al-Bar बड़ा अच्छा सुलूक करने वाला
80 अत तव्वाब Al-Tawwab सब से ज्यादा कुबूल करने वाला
81 अल मुन्तक़िम Al-Muntaqimu बदला लेने वाला
82 अल अफुव्व Al-Afuw बहुत ज्यादा माफ़ करने वाला
83 अल रऊफ Al-Rauf बहुत बड़ा मुश्फिक
84 अल मालिकुल मुल्क Al-Malikul Mulk मुल्कों का मालिक
85 ज़ुल जलाली वल इकराम Al-Zul Jalaili Wal Ikraam अजमतो जलाल और इकराम वाला
86 अल मुक़-सितो Al-Muqsito अदलो इन्साफ कायम करने वाला
87 अल जामिऊ Al-Jami’u सब को जमा करने वाला
88 अल ग़नी Al-Ghani बड़ा बेनियाज़ व बेपरवा
89 अल मुग़नी Al-Mughni बेनियाज़ व गनी बना देने वाला
90 अल मानिऊ Al-Manio देने वाला
91 अज़ ज़ार्र Al-Zaar नुकसान पहुँचाने वाला
92 अल नाफिऊ Al-Naafio नफा पहुँचाने वाला
93 अन नूर Al-Noor सर से पैर तक नूर बख्शने वाला
94 अल हादी Al-Haadi सीधा रास्ता दिखाने और चलाने वाला
95 अल बदी Al-Badi बेमिसाल चीज़ को इजाद करने वाला
96 अल बाक़ी Al-Baaqi हमेशा रहने वाला
97 अल वारिस Al-Qaaris सब के बाद मौजूद रहने वाला
98 अल रशीद Al-Rasheed बहुत रहनुमाई करने वाला
99 अल सबूर Al-Saboor बड़े तहम्मुल वाला

अल्लाह के नामों की तस्बीह कीजिये!

नेकियाँ कमाए, पोस्ट पसंद आए तो अपनो से ज़रूर शेयर कीजिये।

Join ya ALLAH Community!

FaceBook→ yaALLAHyaRasul

Subscribe to YouTube Channel→ yaALLAH Website Official

Instagram par Follow Kijiye instagram.com/yaALLAH.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *